
मंच से संभलते हुए वरुण गांधी ने कहा कि हम मंचों की नहीं दिलों की राजनीति करते हैं. वरुण रविवार को फसल बर्बाद होने से सुसाइड करने वाले किसानों के परिवारों को एक-एक लाख रुपए के चेक वितरित करने आए थे. उनके स्वागत में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीली कोठी चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने इंतजाम किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते वरुण का मंच टूट गया और कार्यकता गिर गए.