भोपाल। पूरे प्रदेश में सोमवार को रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नए भोपाल से लेकर पुराने भोपाल तक हर तरफ अबीर और गुलाल के खूबसूरत रंग नजर आएंगे। शहर में रंगों की फुहारों के साथ ही आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी। गौरतलब है कि होलिका दहन के पांचवें दिन रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है।
पुराने भोपाल के पीरगेट क्षेत्र में रंगपंचमी के मौके पर झांकियां निकाली जाएगी। इन झांकियों में कृष्ण और राधा के साथ गोपियों को होली खेलते हुए दिखाया जाएगा। हिन्दू उत्सव समिति की ओर से रंगपंचमी का पारम्परिक चल समारोह सुभाष चौक से निकाला जाएगा। चल समारोह में उज्जैन सिंहस्थ की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। समिति के अध्यक्ष नारायणसिंह कुशवाह ने बताया कि चल समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा।
कोलार हिन्दू समिति की ओर से सुबह 10 बजे ललिता नगर से चल समारोह निकाला जाएगी, जो सर्वधर्म पुल पर समाप्त होगा। इसमें पानी के टैंकर, रंग-गुलाल उड़ाती गाडिय़ां, फाग गीत गाते हुरियारे, ढोल, डीजे, बैंड आदि शामिल होंगे। इसी तरह नवयुग हिन्दू उत्सव समिति की ओर से भी चल समारोह निकाला जाएगा। यह बरखेड़ी से शुरू होगा, एक्ट्राल कॉलेज, जहांगीराबाद होता हुआ लाला शादी हाल पर समाप्त होगा।