मप्र से प्रधानमंत्री के जाते ही राष्ट्रपति आएंगे

भोपाल। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अगले माह अप्रैल में दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। राष्ट्रपति के प्रवास की तैयारियां की गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने बैठक कर समीक्षा की।

राष्ट्रपति की यात्रा के दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री का 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश के महू और इंदौर शहर का दौरा प्रस्तावित है। 

राष्ट्रपति 15 अप्रैल को देर शाम भोपाल पहुंचेंगे और 16 अप्रैल की दोपहर में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. वे नेशनल ज्यूडिशयल अकादमी में हो रहे 'र्रिटीट ऑफ सुप्रीम कोर्ट जजेस' का 16 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधीश भाग लेंगे.
मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने गुरुवार को राष्ट्रपति मुखर्जी के भोपाल आगमन की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में पुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी के प्रतिनिधि तथा सैन्य अधिकारी उपस्थित थे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });