
जीआरपी पुलिस का कायराना रवैया
यह पूरी घटना इटारसी के रेलवे स्टेशन में हुई जिसमे एक युवक को बेरहमी से कुछ युवको ने बिना पूछे उनकी बोतल से पानी पीने की वजह से पीटा जिसमे सभी लोग मूकदर्शक बने रहे और कोई फोटो ले रहा था कोई वीडियो बना रहा स्टेशन में मौजूद जीआरपी भी इस घटना से अंजान रही और शिकायत करने के बाद भी महज मामूली मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया जिसके उन युवको को जमानत पर रिहा कर दिया गया। ऐसे में एक बार फिर जनता के सामने पुलिस की इस कायराना हरकत की वजह से लोगों का विस्वास एक बार फिर सही साबित हुआ है।
वाट्सअप की वजह से मामला आया सामने
घटना के समय की बेंडर ने यह घटना का वीडियो बना कर एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर को दिया और वाट्सअप पर शेयर किया था जिससे यह मामला जीआरपी के अधिकारीयों एवम् आम लोगों की जानकारी में आया।
प्राइवेट कंपनी में हैल्पर का काम करता है युवक
पीड़ित सुमित के परिजनों ने बताया वह 21 मार्च को होली में घर आया था और घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह पी डी अग्रवाल इंदौर की कम्पनी में काम करता है। सुमित के पिता भी गाँव में ही सब्जी का व्यवशाय करके परिवार चलाते हैं।