मुलताई। एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा व्यापारियों के प्रदर्शन में भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख भी पहुंचे। विधायक के संबोधन का वीडियो वायरल हो गया। उसमें वह कह रहे हैं कि पेनकार्ड की समझ सभी उनको नहीं है। वह खुद चौथी पास हैं, ऐसे में क्षेत्र के कम पढ़े लिखे किसानों को पेनकार्ड क्या होता है यह भी नहीं मालूम है। वीडियो वायरल होते ही नगर में यह चर्चा शुरू हो गई कि विधायक ने चुनाव के समय खुद को बीए पास बताया था।