मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा: ओवैसी

Bhopal Samachar
मुंबई। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सलाह को खारिज करते हुए एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि ‘अगर उनकी गर्दन पर चाकू भी रख दिया जाए’ तब भी वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे।’ इस पर शिवसेना ने ओवैसी से आज कहा कि उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए।

ओवैसी का यह बयान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ दिन पहले कहा था कि नई पीढी को भारत माता की जय के नारे लगाना सिखाया जाना चाहिए। ओवैसी के बयान की आरएसएस, भाजपा और शिवसेना ने आज निंदा की, हालांकि ओवैसी एक जनसभा में दिये अपने बयान पर अडिग हैं।

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने लातूर जिले की उदगीर तहसील में एक जनसभा में कल कहा, ‘‘मैं यह नारा नहीं लगाता । आप क्या करने जा रहे हैं, भागवत साहब।’’ उन्होंने लोगों द्वारा हौसलाअफजाई के बीच कहा, ‘‘अगर आप मेरी गर्दन पर चाकू भी रख देंगे तब भी मैं यह :नारा: नहीं लगाउंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा कि किसी को भारत माता की जय बोलना है।’’ तीन मार्च को भागवत ने कहा था कि नई पीढी को भारत माता की जय के नारे लगाना सिखाया जाना चाहिए। यह बयान जेएनयू परिसर में कथित रूप से भारत विरोधी नारेबाजी से पैदा विवाद के बीच दिया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!