मृत्युभोज पर ब्राह्मणों को दक्षिणा में हेलमेट

मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो बेटों ने अपने पिता का निधन होने पर मृत्युभोज का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने ब्राम्हणों को दक्षिणा के रूप में हेलमेट भेंट कर अनूठी मिसाल पेश की. दरअसल, जिले के टिकुरिया टोला निवासी राजेंद्र गुप्ता का 3 मार्च को रीवा शहर में एक्सीडेंट हो गया था. राजेंद्र गुप्ता अक्सर हेलमेट पहनकर चलते थे, लेकिन दुर्घटना वाले दिन वे घर से हेलमेट ले जाना भूल गए.

जिसकी वजह से उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं और वे पांच दिनों तक कोमा में रहे. डॉक्टरों ने उन्हें बहुत बचाने का प्रयास किया, लेकिन 8 मार्च को उनका निधन हो गया. इस घटना के बाद दिवंगत राजेंद्र गुप्ता के बेटों विवेक और शैलेंद्र गुप्ता ने हेलमेट की अहमियत को समझा और पिता की आत्मा की शांति के लिए तेहरवीं के दिन ब्राम्हणों को भोजन के उपरांत करीब 50 हेलमेट भेंट किए.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!