जबलपुर। भाजपा के भीतर बागी कार्यकर्ताओं की घर वापसी पर काम हो रहा है। नियमों के तहत निष्कासितों को पार्टी में लाने के लिए संगठन नियम बनाएगी। प्रदेश स्तर पर पार्टी संगठन एक साथ कार्यकर्ताओं को अमल करेगी। जबलपुर से करीब 16 कार्यकर्ता है जो पार्टी में वापसी की राह तक रहे हैं। कुछ ने तो बकायदा माफीनामा तक मुखिया के पास भेज दिया है।
ज्ञात हो कि नगर निकाय चुनाव के दौरान भाजपा में कई नेता बगावत पर उतरे। पार्टी ने सबक सिखाने के लिए कार्रवाई की। तकरीबन 16 कार्यकर्ता इसकी बलि चढ़े। पार्टी के स्थानीय नेता वापसी को लेकर भी एक राय नहीं है। कई बागियों के खिलाफ हैं तो कई पक्ष में। इस मामले पर भोपाल तक शिकायत शिकवे भी हो चुके हैं। संगठन में फेरबदल के साथ ही बागियों ने वापसी के प्रयास भी तेज किए हैं। रांझी मंडल के पूर्व अध्यक्ष संतोष घाघरे और पश्चिम विधानसभा के जय चक्रवर्ती ने अध्यक्ष के पास बकायदा माफीनामा भेजकर वापसी का आवेदन दिया है। संगठन से भी भोपाल स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है। बताया गया कि प्रदेश स्तर पर एक मामले में एक साथ कार्रवाई होगी। इंतजार सिर्फ राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यसमिति के गठन का है। पार्टी के नेता मानते हैं कि होली के बाद इस प्रक्रिया में तेजी आएगी।