नीमच। दसवीं क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ नशे की हालत में रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने भांग के पकोड़े खिलाकर छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना इलाके की एक कॉलोनी में 24 मार्च के दिन होली का जश्न मनाया जा रहा था. जहां तमाम युवक-युवतियां जमकर होली खेल रहे थे और अपने-अपने घरों से लाए पकवान खा रहे थे.
इसी दौरान अपनी सहेलियों के साथ होली खेल रही दसवीं की छात्रा रितु (काल्पनिक नाम) को पड़ोसी मंगल यादव ने भांग के पकोड़े खिला दिए. जिसके बाद वह गहरे नशे में डूब गई. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी उसे अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया.