वेतन न मिलने से मोहगाँव के अध्यापकों की सूनी रही होली

डिंडोरी। आज़ाद अध्यापक संघ डिंडोरी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित ने डिंडौरी जिले के संकुल केंद्र मोहगाँव सिधौली विकाशखण्ड अमरपुर के अध्यापक संविदा शिक्षकों एवम् अन्य कर्मचारियों का वेतन जमा न होने पर हैरानी जताई है। पहले से वेतन एरियर्स आदि के लिए विवादित संकुल केंद्र मोहगाँव सिधौली में वेतन न मिलने से अध्यापक संविदा शिक्षकों की होली बदरंग हो गयी है। 

होली जैसे बड़े त्यौहार में जबकि लगभग सभी बड़े अधिकारी एवम् कर्मचारी वेतन लेकर हंसी खुशी से त्यौहार मना रहे हैं इन अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन न मिलने से ये काफी दुखी हैं। देवेन्द्र दीक्षित ने इस सम्बन्ध में बताया है की उनका प्रतिनिधिमण्डल 26 मार्च 2016 को सहायक आयुक्त डिंडौरी से मिलकर विरोध दर्ज़ कराएंगे एवम् वेतन शीघ्रता से जमा करवाने के लिए संघ का पक्ष रखेंगे। होली के पहले जबकि ज़्यादातर कर्मचारियों एवम् अधिकारियों की तनख्वाह हो चुकी है तो इनके साथ ऐसा क्यों किया गया इस पर भी बात करेंगे। जिलाध्यक्ष दीक्षित ने बताया की इसके पूर्व माह में ऐसा हो चुका है। कलेक्टर महोदया एवम् सहायक आयुक्त महोदय एवम् प्राचार्य उदय सिंह मरावी से वेतन शीघ्र जमा करवाने की अपील की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!