भोपाल। रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज नगर परिषद् के CMO की पत्नी और बेटी के हत्याकांड मामले में पुलिस ने नवीन सतपाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी CMO की बेटी प्रतीक्षा से प्यार करता था, लेकिन उसकी शादी दूसरी जगह तय हो जाने से नाराज था।
अारोपी नवीन तत्तपाल और भूपेंद्र सिंह की बड़ी बेटी प्रतीक्षा पिछले 6 साल से दोस्त थे। नवीन सत्तपाल मृतका प्रतीक्षा से प्यार करने लगा था। प्रतीक्षा के परिवार वालों को यह पता चला तो उन्होंने नवीन को समझाने का प्रयास भी किया था। पिछले छह महीनों से प्रतीक्षा ने आरोपी नवीन से बातचीत बंद कर दी थी। होली के दिन भी नवीन ने प्रतीक्षा से मिलने की कोशिश की थी और मैसेज भेजकर होली की बधाई दी थी। होली के दूसरे दिन वह कुछ लोगों के साथ प्रतीक्षा के घर गया। प्रतीक्षा के घर में सिर्फ नवीन ही घुसा। उसके पास चाकू भी था।
उस समय भूपेंद्र सिंह ऑफिस गए थे और उसकी छोटी बहन भोपाल कोचिंग गई थी। वहीं भाई बिजनेस के काम से कहीं और गया था। नवीन ने कुछ देर मृतका प्रतीक्षा से बातचीत भी की। इसके बाद नवीन ने मृतका के गले पर चाकू रखा तो वह चिल्लाई। नवीन ने प्रतीक्षा के गर्दन और कनपटी पर दो-तीन वार किए। आवाज सुनकर प्रतीक्षा की मां कमरे में आई तो नवीन ने उन पर भी चाकू से हमला बोला और गर्दन व छाती पर 5 से 6 वार किए। मां-बेटी लहुलुहान होकर फर्श पर गिर गईं। आरोपी ने दूसरे कमरे में जाकर लूट-पाट करने जैसा माहौल बनाया और कुछ सामान अपने साथ ले गया।