फतेहाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम के फतेहाबाद कार्यालय में पॉलिसीधारकों की तरफ से दिए जाने वाले कागजों के गुम होने, छोटे-छोटे कामों को लंबे समय तक लटकाने, अभिकर्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं में लेट लतीफी और अभिकर्ताओं काम के प्रति अधिकारियों के नकारात्मक रूख एवं एलआईसी और अभिकर्ता विरोधी नीतियों के खिलाफ एलआईसी एजेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा 25 मार्च को फतेहाबाद में प्रात: 11 बजे एलआईसी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
यह निर्णय आर्गेनाइजेशन की आज हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखा प्रधान हरजिंद्र सिंह धंजू ने की। शाखा प्रधान हरजिंद्र सिंह धंजू सचिव विजय गोयल ने कहा कि पिछले 6-7 महीनों से एलआईसी कार्यालय में रोजमर्रा के कामों और समस्याओं के प्रति अधिकारियों का रूख नकारात्मक बना हुआ है। इस बारे एलआईसी की स्थानीय मैनेजमेंट को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन समस्याओं को हल करने की बजाय आए दिन अभिकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार तथा उन्हें अपमानित करने वाले रूख में कोई बदलाव नहीं आया है।
एलआईसी अभिकर्ताओं में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पहले से बीमा क्षेत्र में देश की एकमात्र सरकारी कम्पनी एलआईसी को बर्बाद करके देशी-विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मजबूरीवश अभिकर्ताओं को 25 मार्च को एलआईसी कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लेना पड़ा है। बैठक में जसदेव बंसल, होशियार शर्मा, बजीर सिंह, रमेश कुमार, राजेश किरढ़ान, चनप्रीत सिंह, विरेंदर सचदेवा, कृष्ण सूलीखेड़ा, खैराती लाल, अशोक कुमार, जितेंद्र सेठी, मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।