
पीएससी ने वर्ष 2014 में 1675 पदों के लिए एलाइड सब्जेक्ट के छात्रों को पात्र माना था। अब वर्ष 2015 की परीक्षा के लिए जनवरी 2016 में 2400 पद निकाले गए हैं, लेकिन पीएससी ने इनके लिए एलाइड सब्जेक्ट के आवेदकों को अपात्र बताकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
1675 पदों के लिए निरस्त हो चुकी है परीक्षा
04 अप्रैल है आवेदन की अंतिम तिथि
2400 पदों के लिए आयोजित होनी है परीक्षा