RTO के खिलाफ बस आॅपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल

सिंगरौली। शनिवार से बस ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, बस ऑपरेटर जिले के आरटीओ को हटाने की मांग को लेकर ये हड़ताल कर रहे हैं। 

अचानक हुई इस हड़ताल के चलते बैढ़न, बरगवां, मोरवा, सतना, रीवा, सीधी सहित छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश को जाने वाली बसों के पहिए थम गए। जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। दूसरी ओर ऑपरेटरों ने ये साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक वो अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। 

ऑपरेटरों का आरोप है कि आरटीओ की मनमानी की चलते उन्हें रोज काफी नुकसान उठाना पड़ता है. यहां तक कि परिवहन कार्यालय में खुलेआम दलाली तक होती है। यदि इसकी शिकायत की जाए तो उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे उन्हें अकेले पूरा नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में अब नाराज बस ऑपरेटर आरटीओ को हटाने की मांग पर अड़ गए हैं। वहीं इस मामले में अभी परिवहन कार्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });