
जाहिर है परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाने से केंद्रों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है। ऑनलाइन एग्जाम शुरू होने के बाद से पीईबी के पास सबसे बड़ी दिक्कत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों और उनकी क्षमता बढ़ाने की है। ऑनलाइन एग्जाम के लिए पीईबी को कंप्यूटर और इंटरनेट वाले परीक्षा केंद्रों की जरूरत है। हर शहरों में इस तरह के परीक्षा केंद्र पीईबी को नहीं मिल रहे।
इसको देखते हुए अब पीईबी जल्द ही सरकारी कॉलेजों में कंप्यूटर लगाकर परीक्षा केंद्र बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर पीईबी ने उच्च शिक्षा विभाग से कॉलेजों की लिस्ट मांगी है। यह मिलते ही पीईबी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर लगाएगा। इससे परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ जाएगी।
पीईबी के परीक्षा नियंत्रक आलोक चौबे के अनुसार क्षमता बढ़ाने के लिए नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट तैयार हो रही है। सरकारी कॉलेजों को जल्द शामिल किया जाएगा।
होती है दिक्कत
अभी पीईबी एक दिन में 54 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा करा पा रहा है। इससे बड़ा एग्जाम एक दिन में नहीं हो पाता। इसको देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। 14 हजार पदों के लिए भर्ती पीईबी आरक्षक के 14 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा करा रहा है। यह परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इस एग्जाम में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए पीईबी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।