एक दिन में 1 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा: MP POLICE BHARTI by MPPEB

1 minute read
भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) एक दिन में 1 लाख उम्मीदवरों की परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है। जुलाई में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले यह क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है। अभी पीईबी एक पाली में 17 हजार और एक दिन में 54 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा करा पा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर में करीब 34 केंद्र बनाए जाते हैं।

जाहिर है परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाने से केंद्रों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है। ऑनलाइन एग्जाम शुरू होने के बाद से पीईबी के पास सबसे बड़ी दिक्कत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों और उनकी क्षमता बढ़ाने की है। ऑनलाइन एग्जाम के लिए पीईबी को कंप्यूटर और इंटरनेट वाले परीक्षा केंद्रों की जरूरत है। हर शहरों में इस तरह के परीक्षा केंद्र पीईबी को नहीं मिल रहे।

इसको देखते हुए अब पीईबी जल्द ही सरकारी कॉलेजों में कंप्यूटर लगाकर परीक्षा केंद्र बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर पीईबी ने उच्च शिक्षा विभाग से कॉलेजों की लिस्ट मांगी है। यह मिलते ही पीईबी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर लगाएगा। इससे परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ जाएगी।

पीईबी के परीक्षा नियंत्रक आलोक चौबे के अनुसार क्षमता बढ़ाने के लिए नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट तैयार हो रही है। सरकारी कॉलेजों को जल्द शामिल किया जाएगा।

होती है दिक्कत
अभी पीईबी एक दिन में 54 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा करा पा रहा है। इससे बड़ा एग्जाम एक दिन में नहीं हो पाता। इसको देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। 14 हजार पदों के लिए भर्ती पीईबी आरक्षक के 14 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा करा रहा है। यह परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इस एग्जाम में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए पीईबी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!