10 अप्रैल तक आ जाएगा कर्मचारियों का वेतन

भोपाल। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। जिससे कर्मचारी परेशान हैं और अधिकारियों से वेतन दिलाने की मांग कर रहे हैं। सालाना लेखाबंदी के कारण ऐसे हालात बने हैं। वित्त विभाग के अधिकारी अगले दो-चार दिन में वेतन जारी होने की उम्मीद जता रहे हैं। माना जा रहा है कि 10 अप्रैल तक कर्मचारियों के खातों में वेतन ट्रांसफर हो जाएगा। 

प्रदेश में नियमित, अध्यापक संवर्ग, दैनिक वेतन भोगी, कार्यभारित और संविदा मिलाकर 10 लाख कर्मचारी हैं। इनमें से ज्यादातर को अभी मार्च माह का वेतन नहीं मिला जिससे कर्मचारी परेशान हैं। उनका कहना है कि जिन लोगों ने मकान, वाहन सहित अन्य उद्देश्य से बैंकों से कर्ज ले रखा है।

उनकी किश्त महीने की 7 तारीख तक जमा करनी होती है। इस बार अभी तक वेतन न आने से किश्त देने में देरी हो गई जिस पर बैंकों को पेनॉल्टी देनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह घर में सालभर का राशन खरीदने का भी समय है। इसलिए वेतन की जल्दी है उधर, विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को 5 अप्रैल को वेतन मिल गया है। इन कर्मचारियों को आमतौर पर माह की 2 तारीख को वेतन मिल जाता है, लेकिन इस बार तीन दिन की देरी हो गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!