11 कॉलेज में प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक डिप्लॉय

Bhopal Samachar
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों का अध्यापन सुनिश्चित करने के लिये 11 प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक को विभिन्न कॉलेज में डिप्लॉय किया गया है। डिप्लॉयमेन्ट 2 माह के लिये किया गया है।

डॉ. राम अवधेश शर्मा सहायक प्राध्यापक (समाज शास्त्र) शासकीय एमजेएस महाविद्यालय, भिण्ड को नवीन महाविद्यालय मौ, डॉ. विनोद खत्री सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) पीजी महाविद्यालय, झाबुआ को नवीन महाविद्यालय मेघनगर, डॉ. राक सिंह अजनार सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) पीजी महाविद्यालय, झाबुआ को नवीन महाविद्यालय राणापुर, डॉ. राजीव सिंह सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) पीजी महाविद्यालय, पन्ना को शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्र नगर, डॉ. शिवसागर मौर्य प्राध्यापक (समाज शास्त्र) कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम को नवीन महाविद्यालय बाजना, डॉ. रामनारायण तिवारी सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) टीआरएस महाविद्यालय, रीवा को नवीन महाविद्यालय गोविन्दगढ़, डॉ. नागेश्वर प्रसाद अग्रवाल प्राध्यापक (वाणिज्य) पीजी महाविद्यालय, सतना को नवीन महाविद्यालय अमदरा, डॉ. के.के. निगम सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) पीजी महाविद्यालय, सतना को नवीन महाविद्यालय बदेरा, डॉ. गोविन्द प्रसाद द्विवेदी सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) पीजी महाविद्यालय, सतना को शासकीय महाविद्यालय खजूरीताल, डॉ. संतोष कुमार उपाध्‍याय सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) पीजी महाविद्यालय, सतना को नवीन महाविद्यालय रामनगर और डॉ. सुनील कुमार गर्दे सहायक प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) पीजी महाविद्यालय, शहडोल को शासकीय महाविद्यालय जयसिंह नगर में डिप्लॉय किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!