12वीं की परीक्षा में चली थी खुली नकल, कलेक्टर को वीडियो भेजा

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने ही बोर्ड परीक्षा केंद्र में चल रही नकल का गुपचुप तरीके से रिकॉर्डिंग कर ली और उस वीडियो की सीडी कलेक्टर को भेज दी। 

कुंडम इलाके के जमगांव स्कूल में बीते दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं। 16 मार्च को जब 12वीं बोर्ड के फिजिक्स का पेपर आयोजित किया गया था, तभी किसी छात्र ने छिपकर मोबाइल कैमरे से परीक्षा हॉल में नकल करते हुए बच्चों की वीडियो कैद कर ली। इसके बाद गोपनीय ढंग से उस रिकॉर्डिंग की सीडी बतौर सबूत जिला कलेक्टर को लिफाफे में बंद करके भेज दी। परीक्षाओं में किसी प्रकार का व्यावधान न हो, इसलिए प्रशासन ने अब अप्रैल माह में जांच शुरू करवाई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ हर्षिक सिंह को जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं, सीईओ के आदेश पर डीईओ ने उस दिन के ड्यूटी स्टाफ के बयान भी ले लिए हैं। अब सीडी की सत्यता और उसके भेजने वाले की जांच कराई जा रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });