अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपको राहत देने वाली है. बिहार सरकार में बहुत जल्द 1233 पदों के लिए भर्ती निकलने वाली है। हालांकि ये भर्तियां संविदा स्तर पर होंगी. मुख्यालय, विभाग, जिला और अनुमंडल स्तर पर बनाए गए इन पदों पर संविदा के आधार पर बहाली होगी।
इन पदों के लिए निकलेगी वैकेंसी
आईटी सहायक: 143
सहायक कार्यपालक: 806
मल्टी टास्किंग स्टाफ: 278
आईटी प्रबंधक: 2
प्रोग्रामर (बेल्ट्रॉन से): 4
सैलरी
आईटी प्रबंधक: 40 हजार
प्रोग्रामर: 18 हजार 545 रुपए
आईटी सहायक: 17 हजार
कार्यपालक सहायक: 11 हजार 345 रुपए
मल्टी टास्किंग स्टाफ: 10 हजार रुपए
उर्दू निदेशालय में 33 पदों पर नियुक्ति
बिहार सरकार ने उर्दू निदेशालय में सहायकों और अनुवादकों की नियुक्ति की भी इजाजत दे दी है. राज्य कैबिनेट ने बिहार राज्यभाषा सहायक -अनुवादक (उर्दू) संवर्ग नियमावली, 2016 को स्वीकृति दे दी. यहां 33 पदों पर नियुक्ति होंगे।
क्षेत्रीय स्तर पर पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव पदवर्ग समिति के पास भेजी गई है. पद सृजन पर मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. संवर्ग नियमावली में नियुक्ति से प्रोन्नति तक की प्रक्रिया निर्धारित की गई है.