---------

तिरूपति मंदिर ने मोदी के खजाने में 1,311 किलो GOLD जमा कराया

चेन्नई। भारत के सबसे धनी मंदिर तिरुमला मंदिर ने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में 0.995 शुद्धता का 1,311 किलोग्राम सोना जमा कराया है। हालांकि मंदिर बोर्ड अब भी स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (GMS) में कुछ बदलाव की मांग कर रहा है। 

पीएनबी में जमा कराए GOLD का मूल्य 400 करोड़ रुपये अनुमानित है। पीएनबी ने जीएमएस के तहत 3 साल तक की अल्प अवधि के लिए सालाना 1.75 फीसदी ब्याज की पेशकश की थी। TIRUPATI TIRUMALA DEVSTHANAM (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) (TTD) के कार्याधिकारी डॉ. डी सांबशिव राव ने कहा कि मंदिर बोर्ड ने RBI और केंद्र सरकार को पत्र लिखा है जिसमें स्वर्ण मुद्रीकरण योजना में बदलाव की मांग की है। 

उन्होंने कहा, 'अगर वे योजना में बदलाव स्वीकार कर लेते हैं तो हम मौजूदा और नए स्वर्ण भंडार मध्यम से दीर्घ अवधि के लिए योजना में जमा करा सकते हैं।' अल्प अवधि के लिए जमा सोना भुनाए जा सकते हैं, जिसे मंदिर अपने लिए अनुकूल समझते हैं। टीटीडी मध्यम (5-7 साल) और दीर्घ अवधि (10-12 साल) के लिए सोना जमा करने को इच्छुक है। 

इनमें परिपक्वता अवधि पूरी होने पर जमाकर्ताओं को सोने के मूल्य के समतुल्य रकम दिए जाने का प्रावधान है। श्रद्धालु हर साल तिरुमला मंदिर में एक टन सोना चढ़ाते हैं। इन्हें बाद में परिष्करण के लिए रिफाइनरी या सरकारी टकसाल में GOLD BAR में तब्दील करने के लिए भेजा जाता है। इसके बाद ये गोल्ड बार बैंक में जमा होते हैं। 

टीटीडी के सालाना बजट के अनुसार बैंकों में सोना जमा करने पर इसे 778.93 करोड़ रुपये ब्याज मिलेगा। टीटीडी का सालाना बजट 2016-17 के लिए कुल 2,678.07 करोड़ रुपये रहा है। टीटीडी को श्रद्धालुओं से 1,010 करोड़ रुपये पूंजी कोष मिलने की उम्मीद है, जो आय का एक बड़ा स्रोत होगा। इसी तरह, विशेष प्रवेश दर्शन से भी वित्त वर्ष में 209 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। पारिश्रमिक और वेतन के मद में टीटीडी को करीब 500 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। इस वित्त वर्ष मानव केश की बिक्री से करीब 150 रुपये प्राप्त होने का अनुमान है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });