
कैसे आएगी 13 सेकेंड में बिजली
प्लान 1. -सिंहस्थ क्षेत्र में प्रतिदिन 100 मेगावाट लगभग एक जबलपुर शहर की जरूरत बराबर बिजली की खपत हर दिन होगी।
प्लान 2. -सप्लाई सिस्टम ऐसा तैयार किया है कि वर्तमान में जिन 4 सबस्टेशन शेखपुर, ज्योतिनगर, रतढिया, भैरवगढ़ के इन सेंटर से 50 फीसदी बिजली सप्लाई होगी। जैसे ही सब स्टेशन में फाल्ट आया, सेकेंड सिस्टम एक्टिवेट होकर सप्लाई देने लगेगा।
प्लान 3. -चारों सब स्टेशन से सप्लाई भी बंद हो गई तो सिंहस्थ में 50 ऑटोमेटिक जनरेटर काम करने लगेंगे। जो 13 सेकेंड में ही सिंहस्थ के प्रमुख मार्ग को रोशन कर देंगे। करीब सामान्य जरूरत की 20 फीसदी बिजली इनसे पैदा होगी।
प्लान 4. -सप्लाई बेक होते ही फॉल्ट स्काडा सिस्टम आइडेन्टीफाई करेगा। टेक्निशियन अगले तीन मिनट में उसे ठीक करेगा। स्काडा बिजली फॉल्ट को पकड़ने का अत्याधुनिक सिस्टम है। इसमें कम्प्यूटर प्रणाली के जरिए फाल्ट के पिन पाइंट स्थान और वजह चिन्हित हो जाती है। वायरलेस से सूचना पहुंचेगी और अलग-अलग क्षेत्रों में 150 टेक्निशियन पलभर में खराबी को ठीक करने पहुंचेंगे।