पूरा सिस्टम बैठ भी गया तो 13 सेकेंड में फिर जगमगा उठेगा सिंहस्थ मेला

पंकज तिवारी/जबलपुर। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में बिजली सप्लाई का एक फूलप्रूफ सिस्टम तैयार किया गया है। बिजली कंपनी के अफसरों का दावा है कि अव्वल तो फॉल्ट आने पर ही ऑटोमेटिक ग्रिड चेंज हो जाएगी और अंधेरा नहीं होगा। यदि असामान्य परिस्थिति में पूरा सिस्टम ही बैठ गया तो भी अगले 13 सेकेंड में सिंहस्थ क्षेत्र के प्रमुख मार्ग रोशन हो उठेंगे। महज 3 मिनट में पूरा सिंहस्थ क्षेत्र रोशनी से फिर सराबोर हो जाएगा। बिजली बैकअप की यह डिजाइन 2012 में नार्दन ग्रिड के फेलियर को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। एक साथ पूरा ग्रिड फेल हो गया तो भी 10 मिनट में नए कॉरीडोर से बिजली कुंभ में पहुंच जाएगी।

कैसे आएगी 13 सेकेंड में बिजली
प्लान 1. -सिंहस्थ क्षेत्र में प्रतिदिन 100 मेगावाट लगभग एक जबलपुर शहर की जरूरत बराबर बिजली की खपत हर दिन होगी।
प्लान 2. -सप्लाई सिस्टम ऐसा तैयार किया है कि वर्तमान में जिन 4 सबस्टेशन शेखपुर, ज्योतिनगर, रतढिया, भैरवगढ़ के इन सेंटर से 50 फीसदी बिजली सप्लाई होगी। जैसे ही सब स्टेशन में फाल्ट आया, सेकेंड सिस्टम एक्टिवेट होकर सप्लाई देने लगेगा।
प्लान 3. -चारों सब स्टेशन से सप्लाई भी बंद हो गई तो सिंहस्थ में 50 ऑटोमेटिक जनरेटर काम करने लगेंगे। जो 13 सेकेंड में ही सिंहस्थ के प्रमुख मार्ग को रोशन कर देंगे। करीब सामान्य जरूरत की 20 फीसदी बिजली इनसे पैदा होगी।
प्लान 4. -सप्लाई बेक होते ही फॉल्ट स्काडा सिस्टम आइडेन्टीफाई करेगा। टेक्निशियन अगले तीन मिनट में उसे ठीक करेगा। स्काडा बिजली फॉल्ट को पकड़ने का अत्याधुनिक सिस्टम है। इसमें कम्प्यूटर प्रणाली के जरिए फाल्ट के पिन पाइंट स्थान और वजह चिन्हित हो जाती है। वायरलेस से सूचना पहुंचेगी और अलग-अलग क्षेत्रों में 150 टेक्निशियन पलभर में खराबी को ठीक करने पहुंचेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!