सिवनी। मप्र के सिवनी में चैत्र नवरात्र के पहले दिन निकाली जा रही रैली पर पथराव ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। उपद्रवियों ने गाड़ियों और फुटपाथ की दुकानों पर तोड़फोड़ कर डाली। इस वजह से पुलिस को इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी। इलाके में दूसरे दिन शनिवार को भी तनाव बना रहा।
चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष के मौके पर सिवनी में एक रैली निकाली जा रही थी। दोपहर तीन बजे रैली शुक्रवारी बाजार के नेहरू मार्ग से गुजर रही थी। तभी बीच में अचानक पथराव होने लगे। पथराव से माहौल अचानक बिगड़ गया। पुलिस ने मामला संभालने की कोशिश की। इस दौरान उपद्रवियों ने तीन बसों में तोड़फोड़ कर डाली और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फुटपाथियों को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। देर रात तक शहर में धारा 144 लगी रही। पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन रात में घूमकर हालात की स्थिति का जायजा लेते रहे।