![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiNo1MMi27tiHQISz4B-TA11xNW7LNBIaFCwWQNjyRpUE6cYuif1pPPnSj4pJgZN0fNT4zxViBk4fdWNLr4DYGrV1uyANpxRnBBij_j-zSEmbnO-P42d5frLa7N6UL0_Is2Mux4VZUqC1k/s1600/55.png)
इसकी कीमत एक करोड़, 15 लाख है। मीडिया में मामला सुर्खियों में आने के बाद येद्ययुरप्पा पर चौतरफा हमले होने लगे थे। प्रेस बयान में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने शनिवार को वह गाड़ी पूर्व मंत्री मुरुगेश निरानी के निवास पर भिजवा दी। मैं अब राज्य के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा ट्रेन से करूंगा। निरानी ने मुझे यह वाहन अकाल प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए अस्थायी तौर पर दिया था।
निरानी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का बचाव करते हुए कहा कि वाहन गिफ्ट में नहीं दिया गया था। 73 वर्षीय येद्ययुरप्पा को राज्य का सघन दौरा करना है, वह जब तक चाहते, इसका इस्तेमाल कर सकते थे, बाद में मैं इसे वापस ले लेता।