रात भर सो नहीं पाईं 150 लड़कियां | LOVELY GIRLS HOSTAL

भोपाल। रविवार शाम को होशंगाबाद रोड स्थित चिनार फारच्यून सिटी में हुई आगजनी की दहशत गर्ल्स हॉस्टल में इस कदर रही कि यहां रह रहीं 150 लड़कियां रात भर सो नहीं पाईं। दहशत के मारे बार बार यहां वहां झांकती रहीं और प्लान करतीं रहीं कि यदि नीचे दुकानों में फिर से आग लगी तो अपनी जान कैसे बचाएंगे। 

कोलार स्थित फायर स्टेशन के मुताबिक चिनार फारच्यून सिटी के शॉपिंग मॉल में संजीव मालवीय का ध्रुव फिटनेस सेंटर के नाम से जिम है। दुकान का कुछ हिस्सा उन्होंने अमित विश्वास को होटल के लिए किराए पर दिया हुआ है। शाम करीब 5:30 बजे अमित गैस चूल्हे पर चाय बना रहा था। इस दौरान गैस लीक हो रही थी। जलते बर्नर में वह पेंचकस से लीकेज सुधारने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान अचानक आग भड़क उठी और गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इससे दुकान आग की लपटों में घिर गई थी। आग की लपटों से दुकान की गैलरी में ऊपर लगी लकड़ी की सीलिंग भी जलने लगी थी। आग से चाय की दुकान का पूरा सामान, जिम में रखी टीवी आदि खाक हो गए।

घबराकर बाहर भागीं लड़कियां
दुकान के ऊपर लवली गर्ल्स हॉस्टल है। टॉप एण्ड टाउन संचालक ममतेष मालवीय ने बताया कि हॉस्टल में करीब 150 छात्राएं रहती हैं। जैसे ही आग का धुआं हॉस्टल में घुसा लड़कियां घबराकर बाहर की तरफ भागीं। आधा घंटे बाद फायरब्रिगेड आई तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। 

यदि सिलेण्डर फट जाता तो
कोलार के फायर सेफ्टी इंचार्ज पंकज खरे ने बताया कि दुकान में कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसमें गैस की क्षमता घरेलू गैस सिलेंडर के मुकाबले डेढ़ गुनी होती है। यदि सिलेंडर फट जाता तो भीषण हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। पूछताछ में अमित विश्वास ने हादसे की वजह गैस लीकेज रोकने का प्रयास बताई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });