भोपाल। अध्यापक संवर्ग को प्रदत्त छठे वेतन की विसंगति रहित गणना शीट यथाशीघ्र जारी कराये जाने हेतु राज्य अध्यापक संघ मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 17 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मप्र शासन से मुलाक़ात करेगा।
उक्ताशय की जानकारी संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव देते बताया कि दिनांक 14 अप्रैल 2016 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम महू इंदौर में आगमन को लेकर मप्र शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की व्यस्तता के चलते उक्त कार्यक्रम उपरान्त दिनांक 17 अप्रैल 2016 को राज्य अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुलाक़ात करेगा।