नीमच। मध्य प्रदेश के अध्यापकों को छटे वेतनमान देने की घोषणा के बाद आज दिवस तक आदेश जारी नही करने से अध्यापको में बना संशय। आजाद अध्यापक संघ के अध्यापक हित की महत्वपुर्ण मांग अध्यापकों का 6pay की घोषणा होने पर मनोकामना यात्रा जिला विदिशा में 17 अप्रैल 2016 में आयोजित की जा रही है एवं 6pay की महत्वपूर्ण मांग के पूरा होने एवं आंदोलन के सफल होने के बाद आजाद अध्यापक संघ की प्रथम प्रांतीय अधिवेशन जिला सागर में दिनांक 18 अप्रैल 2016 को आयोजित होना है।
इसमे सभी आजाद पंथियों आजाद अध्यापक संघ की विभिन्न संभाग, जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य सहित नीमच जिलाध्यक्ष चांदमल पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार,समरथगिर गोस्वामी,पंकज गुर्जर, दीपक टेलर, राकेश पाटीदार, विनोद राठौर, दीपक सोलंकी, प्रकाश पाटीदार, कैलाश रावत उपस्थित रहेंगे।
आज़ाद अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भाई भरत पटेल के अनुसार आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय अधिवेशन मेँ संघ के सभी पदाधिकारियो की उपस्थिति मेँ सर्वसम्मति से निम्नलिखित संभावित विषयोँ मे से कुछ पर चर्चा होगी एवं निर्णय लिए जायेगे ।
(1)अध्यापक संवर्ग के छटवेँ वेतनमान के वेतन गणनापत्रक आदेश एवं अध्यापक ,संविदा शिक्षक ,गुरुजी संवर्ग की अन्य मांगो के आदेश 15 अप्रैल 2016 तक जारी न होने पर संघ के सभी पदाधिकारियोँ की सहमती एवं सहयोग से आगामी धरना आन्दोलन तारीखो का ऐलान ।
(2)आजाद अध्यापक संघ को किन्ही अन्य संघ संगठनोँ के साथ मोर्चा मेँ शामिल होना चाहिए अथवा नही । यदि हां तो संघ को मोर्चा मेँ किन किन संघ संगठनो के साथ होना चाहिए और किन किन शर्तो के तहत मोर्चा बनाया जावेँ ।
(3) आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों के कर्तब्य ,अधिकार एवं अनुशासन पर चर्चा ।