
अनुसार वर्ष 2016-17 के लिये बालाघाट व सिवनी जिले में शराब ठेका दिलाने के नाम पर 1 करोड रूपये की धोखाधडी किये जाने की शिकायत शराब व्यापारी सुदेश धार्मिक के द्वारा कोतवाली बालाघाट में दर्ज कराई गई है।
वर्ष 2016-17 के लिये सिवनी जिले में देशी विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी की जानी थी इस नीलामी प्रक्रिया में टेंडर डालकर ठेका दिलाने के नाम पर बालाघाट आबकारी अधिकारी कोरी के वाहन चालक राजकिशोर राय ने शराब ठेकेदार सुदेश धार्मिक से संपर्क किया एवं स्वयं को सिवनी और बालाघाट के आबकारी अधिकारी का करीबी बताया। राय की बातों के झांसों में आकर सुदेश धार्मिक ने अपने दोस्तों से 57 लाख नगद और 40 लाख रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट बनाकर उसे दे दिया इसके बाद राजकिशोर राय ने सिवनी के आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी से मोबाइल फोन पर सुदेश धार्मिक की चर्चा करवाई 2 माह के अंतराल में राय और धार्मिक के बीच अनेक बार फोन पर चर्चा हुई।
सुदेश धार्मिक द्वारा 40 लाख रूपये का जो डिमांड ड्राफ्ट आबकारी अधिकारी सिवनी के नाम दिया गया था उसे भी बैंक के माध्यम से कैश करवा लिया गया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सिवनी की जिस शराब दुकान के लिये सुदेश ने टेंडर भरा था उसके लिये 38 लाख रूपये नगद जमा किये थे लेकिन उच्चतम बोली नही होने की वजह से सुदेश को ठेका नही मिल पाया 38 लाख रूपये जो जमा किये गये थे वह रकम भी सुदेश को नही मिल पाई।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अवगत कराया की राज किशोर राय ने बालाघाट और सिवनी में शराब को ठेका दिलाने के नाम पर व्यापारी सुदेश धार्मिक और उनके साथियों के साथ लगभग 1 करोड रूपये की धोखाधडी की गई है। इस मामले मे सिवनी के आबकारी अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध दिखाई दे रही है बालाघाट पुलिस सिवनी के आबकारी कार्यालय पहुचकर इस मामले से जुडे दस्तावेज जप्त करेगी।