एमपी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 33 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महू में आयोजित सभा में शामिल होने जा रहे थे।
रतलाम के बाजना में रतनगढ़ पीठ के पास गुरुवार को एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया।घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थिति को देखते हुए चारों गंभीर घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं इंदौर में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। सावेंर तहसील के सात मिल गांव के करीब 30 लोग सुबह करीब 9:30 बजे एक स्कूल बस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में देवगुराडिया और दुधिया गांव के बीच सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बनी हुई है।