बिहार में शराब का सितम लगातार जारी है। शराब छोड़ने के कारण महज दो दिनों के अंदर दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी नशा मुक्ति केंद्र का रूख कर रहे हैं। बुधवार की देर रात सासाराम में बीएमपी के जवान ने शराब ना मिलने पर जहर पी लिया था। तो मोतिहारी में भी एक पुलिस जमादार ने शराब के लिए तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
मामला पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा-चैनपुर थाने में पदस्थापित जमादार रघुनंदन बेसरा की मौत से जुड़ा है। रघुनंदन की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को ही हो गयी। पिछले मंगलवार को ढाका में अचानक तबीयत खराब होने से वे बेहोश होकर गिर पड़े थे। उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था।