इंदौर। शादी का झांसा देकर युवक ने एएसआई की बेटी से दो वर्षों तक दुष्कर्म किया और फरार हो गया। युवती को दो साल बाद पता चला कि आरोपी शादीशुदा है,जिसके बाद उसने पुलिस की शरण ली।
राजेंद्रनगर पुलिस के अनुसार सिलिकॉन सिटी में रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी सोनू पिता कमल सिसौदिया निवासी सीहोर के खिलाफ शिकायत की है। युवती ने बताया उसके भाई के माध्यम से सोनू से दोस्ती हुई थी। सोनू ने 2014 से उसे लिव इन रिलेशनशिप में रखा और शादी की बात कही।
आरोपी ने कुछ दिन तक सीहोर में रखने के बाद उसे इंदौर में सिलिकॉन सिटी में फ्लैट भी दिलवा दिया। वहां दोनों साथ रहने लगे। 6 महीने पहले युवती ने बच्ची को जन्म दिया और सोनू को शादी का कहा तो वह बरगलाने लगा। फिर उसकी बेटी का अपहरण और उसकी हत्या की धमकी देकर भाग गया।
आरोपी की मां और बहन ने भी दिया साथ
सोनू की मां सुमन और उज्जैन में रहने वाली बहन के खिलाफ भी युवती ने आरोप लगाए हैं। इन्होंने आरोपी के शादीशुदा होने की बात छिपाते हुए झांसे में रखा। युवती की मां भोपाल में एएसआई है। सोनू का पिता कमल आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ था, जिसका एनकाउंटर हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।