
जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के जागृति नगर में दो पक्ष रविवार को आमने-सामने हो गए। इस दौरान गोली लगने से संदीप शर्मा और कामेश ठाकुर घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर रेफर किया गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।