
विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र से ऑनलाइन प्रश्न लेने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत 20 विधायकों से होगी। सचिवालय ने इनके डिजीटल सिग्नेचर ले लिए हैं। हालांकि विधायकों का रुझान कम ही रहा, जिसके चलते सचिवालय ने रणनीति में बदलाव कर बजट सत्र से पहले विधायकों के निज सहायकों को प्रशिक्षण दिलवाया। इसके लिए 20 विधायक आगे आए। विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसरानी ने बताया कि मानसून सत्र से ऑनलाइन प्रश्न स्वीकार करने की व्यवस्था लागू होगी।
सदस्य विधानसभा की अधिसूचना जारी होने के बाद निर्धारित प्रोफार्मा में प्रश्न भेजेंगे। प्रश्न प्राप्त होने और उसे स्वीकार या अस्वीकार किए जाने की सूचना एसएमएस के अलावा मेल पर भी दी जाएगी।