टाटा की नई हैचबैक कार मात्र 3.20 लाख में, Mileage 27 Kmpl

मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार टियागो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि टाटा ने अपनी इस कार का नाम पहले जीका रखा था लेकिन जीका वायरस के कारण टाटा ने अपनी इस कार का नाम बदलकर टियागो कर दिया। टाटा की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.20 लाख रूपए से शुरू है। टाटा ने अपनी कार टियागो को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है। टाटा की यह कार हैचबैक है। 

ज्ञातव्य है कि टाटा की इस कार को पिछले साल दिसंबर में अनव्हील किया गया था। इसके बाद टाटा ने इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में भी शोकेस किया था। टाटा टियागो के डीजल वर्जन में 1.05 लीटर का 3 सिलेंडर रेवोटॉर्क डीजल इंजन लगा है। जबकि पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन लगा है। 

दोनों ही इंजन के साथ स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है। साथ ही टियागो में एबीएस, ईबीडी और कॉर्नर स्टेब्लिटी कंट्रोल और केबिन में 8 स्पीकर वाला हारमन का कनेक्ट-नेक्सट इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौलूद हैं। इसके साथ ही इसमें सिटी और ईको ड्राइव मोड भी दिया गया है। 

Petrol Mileage : 23 Kmpl 
Diesel Mileage : 27 Kmpl 

About Tiago
The Tata Tiago is a mid size hatchback from Indian car giant Tata Motors. The new Tata Tiago comes with two engines, a petrol 1.2-litre 3-cylinder engine that makes 85PS of peak power and 114Nm of torque. 
The petrol returns fuel efficiency of 23.84kmpl according to ARAI and is mated to a 5-speed gearbox. 
The diesel engine is a 1.0-litre 3-cylinder motor that makes 70PS of peak power and 140Nm of peak torque. 
The Tata Tiago Diesel fuel economy is rated at an impressive 27.28kmpl. 
The new Tata Tiago is well designed with a new family look. 
The front bumper and rear bumper are sporty while the front grille and headlamps are finished in a shade of black and are well detailed. 
The new Tata Tiago gets 14-inch wheels and looks very well stanced while still having good ground clearance. 
The interior is well designed with great quality plastics and is also very spacious with a best in class boot space. 
The new Tiago also gets an app based infotainment system along with a navigation sync feature. 
The new Tiago goes up against cars like the Hyundai Grand i10 and the Maruti Suzuki Celerio.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!