भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिद्धघाट में गुरुवार देर रात नर्मदा नदी में नाव पलट जाने से तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि चार लोग जैसे-तैसे तैरकर किनारे लगे। मृतक घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर जिले के कौड़िया के रहने वाले थे। ये लोग सिद्धघाट के महाराजजी के दर्शन करके लौट रहे थे।
नर्मदा में डूबने वालों में कौंड़िया(नरसिंहपुर जिले) के रहने वाले शक्ति शुगर मिल के संचालक अजय ममार(45) पुत्र तेजराम ममार, जगाती ज्वैलर्स के संचालक अखिलेश जगाती(42) पुत्र पूर्व सरपंच ओंकारप्रसाद जगाती और पटेल हार्डवेयर के संचालक राजेश पटेल(44) पुत्र लाल साहब पटेल शामिल हैं। मृतकों के साथ नाव में नाविक के अलावा विजय बतया, आरएसएस के जिला संघचालक राकेश उदैनिया और उनका ड्राइवर मौजूद था। ये चारों तैरकर किनारे लगे।
सभी लोग गुरुवार शाम करीब 4 बजे गाडरवारा जिले से उत्तर दिशा में करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित सिद्धघाट(जिला रायसेन) के लिए निकले थे। सिद्धघाट में इनके महाराजजी का आश्रम हैं। ये लोग पिछले 15 साल से नियमित वहां जा रहे थे। सिद्धघाट से करीब 11 बजे ये लोग वापस अपने घर के लिए नाव से रवाना हुए। रास्ते में तेज बहाव के चलते इनकी नाव पलट गई। मृतक आरएसएस के कार्यकर्ता थे।