
मुलताई स्थित ग्राम बागा में रहने वाली 11वर्षीय एक नाबालिग अपनी सहेलियों के संग रविवार को भागवत कथा सुनने कुचबा गई थी। कथा समाप्त होने के बाद चारों सहेलियां खेतों के रास्ते वापस अपने घर लौट रही थीं। उसी वक्त पीछे से बाइक पर आए एक युवक ने घर छोड़ने के बहाने चारों को गाड़ी पर बिठा लिया। कुछ ही दूरी पर स्थित एक नाले के पास ले जाकर युवक ने चारों को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया। इस दौरान युवक ने 11 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप किया, जबकि तीन अन्य के साथ अश्लील हरकतें की।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक चारों लड़कियों को नाले किनारे ही छोड़कर भाग निकला। देर शाम घर पहुंची लड़कियों ने वारदात की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी के आधार पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई एवं पीड़िता को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, अस्पताल की लापरवाही की वजह से देर रात तक पीड़िता को उपचार नहीं दिया गया। इससे नाराज पंच समाज संगठन के सदस्यों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
दुष्कर्म और हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे एसडीओपी डीआर बघेल ने मामले की जानकारी ली एवं आरोपी की तलाश के आदेश दिए। एसडीओपी के दखल के बाद सोमवार सुबह पीड़िता का उपचार शुरू हो सका।