झमाझम बारिश के लिए 48 घंटे की समाधि

भोपाल। बुंदेलखंड सहित छतरपुर जिला इन दिनों भीषण सूखे की चपेट में है। हर वर्ग के लोग अपने इष्टदेव से केवल घर, परिवार, क्षेत्र, देश और समाज की सुख शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। ऐसे में एक साधु ने 48 घंटे समाधि में रहकर अपने तप से बुंदेलखंड की तपन दूर करने का दावा किया है। उनका दावा है कि इस बार अच्छी बारिश होगी जिससे धरती तर हो जाएगी।

जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गुरैया के सिद्ध हनुमान मंदिर के सामने एक साधू ने 48 घंटों तक समाधि ली। यह समाधि बुंदेलखंड में अच्छी बारिश की कामना को लेकर गांव के ही नारायणदास बैरागी (पंचनामी अखाड़ा) ने ली थी। 48 घंटे पूरे होने के बाद उनके भक्तों ने उन्हें समाधि से बाहर निकाला। 

48 घंटे पहले दोपहर दो बजे बाबा समाधि में गए। वहां कि जमीन को ग्रामीणों ने लकड़ी की पटिया, पॉलीथिन और मिट्टी डालकर समाधि का आकार दिया गया था। करीब 48 घंटे तक समाधि में रहने के बाद रविवार को बाबा को बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों ने पहले समाधि के ऊपर मिट्टी पर रखे कलश को हटाया। इसके बाद समाधिस्थल की पूजा-अर्चना की। समाधि के अंदर बाबा अपने कपड़ों पर ही लेटे हुए थे। समाधि से बाहर आते ही सबसे पहले बाबा ने पास स्थित देवी मंदिर की परिक्रमा की। अंत में विधि-विधान से पूजा कर बाबा नारायण दास ने लोगों को प्रसाद दिया।

बाबा ने बताया कि समाधि लेने का करिश्मा उन्होंने पहली बार नहीं किया है, इससे पहले भी वे दो बार समाधि ले चुके हैं। उन्हें समाधि के बाद उम्मीद है कि इस साल बारिश में इस क्षेत्र जमकर बारिश होगी। इससे पहले बाबा ने 24 और 36 घंटे की समाधि ली गई थी। वर्तमान में उन्होंने 48 घंटे की समाधि ली थी।

बाबा ने कहा कि पूरा बुंदेलखंड सूखे की मार झेल रहा है। प्रदेश में अच्छी बारिश कराने के लिए उन्होंने 48 घंटे की समाधि ली थी। बाबा ने यह भी कहा कि समाधि लेने के पूर्व न तो वे जिला प्रशासन की अनुमति लेते हैं न ही वे किसी को भी पूर्वसूचना देते है। वे तो सुख-शांति और समृद्धि की कामना को लेकर पवनपुत्र हनुमान की आज्ञा से समाधिस्थ होते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });