भोपाल। अभी अप्रैल बीता भी नहीं है और गर्मी मई-जून जैसी हो गई है। नॉर्थ से साउथ तक देश के 14 राज्यों में कई जगहों पर टेम्परेचर 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। यह औसत से आठ डिग्री तक ज्यादा है। गर्मी का असर पूरे देश में दिख रहा है। मंगलवार को महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित बीड जिले में 5वीं के एक स्टूडेंट की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। बता दें कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में गर्मी और लू की वजह से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुके है। वहीं, एमपी के टीकमगढ़ में पानी के लिए लोग कई किलोमीटर का फासला तय कर रहे हैं। जबकि, लातूर में ड्रिंकिंग वाटर के लिए ट्रेनों की हेल्प ली जा रही है।
इन 14 राज्यों में टेम्परेचर 40 डिग्री से ज्यादा
गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई इलाकों में टेम्परेचर 40 डिग्री से ज्यादा है।
तो इससे खतरा क्या है?
सबसे ज्यादा खतरा लू और हीट स्ट्रोक का है। इसी गर्मी में अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 100 मौतें आंध्र-तेलंगाना में हुई हैं। पिछले साल यहां 1100 मौतें हुई थीं और देश में 2035।
इस साल क्या अंदेशा?
2016 सबसे गर्म साल हो सकता है। 1880 में शुरू हुए रिकॉर्ड के मुताबिक, 2015 में औसत तापमान 0.90 डिग्री ज्यादा था।
खेती पर भी पड़े प्रभाव?
कारोबारी संगठन एसोचैम के मुताबिक, पैदावार कम हो सकती है। क्योंकि जमीन में पानी की कमी के कारण बुआई खराब होगी।
सिटी मैक्सिमम
दिल्ली 40.6
भोपाल 40.7
इंदौर 39.6
जयपुर 38.9
जोधपुर 37.5
चंडीगढ़ 39.1
रायपुर 42.7
रांची' 42.3
पानीपत 39.3
लखनऊ 42.6