---------

महाकुंभ: इंदौर से प्रतिमिनट 50 बसें | Kumbhmela

इंदौर। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सिंहस्थ कुंभ में हिस्सा लेने वालों को यात्रा में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुगम यातायात के लिए बनाई गई कार्य योजना में तय किया गया है कि इंदौर के सभी पांच बस अड्डो से प्रति मिनट 50 से अधिक बसें रवाना होंगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इंदौर शहर के विजय नगर, तीन इमली, भौरासला, गंगवाल और सर्वटे बस अड्डा से 600 से अधिक बसों द्वारा एक बार में यात्रियों को उज्जैन भेजने की व्यवस्था की गई है। 

परिवहन विभाग द्वारा की गई व्यवस्था के मुताबिक प्रत्येक बस अड्डे से प्रत्येक मिनट में 10 से अधिक बसें रवाना की जा सकेंगी। इस तरह इन बस अड्डों से प्रति मिनट 50 से अधिक बसें रवाना होंगी। परिवहन विभाग के अनुसार, प्रारंभिक दौर में 600 बसें पांच से अधिक फेरे लगाएंगी। इस प्रकार 3000 से अधिक फेरे इंदौर से उज्जैन के बीच एक दिन में लगाए जाएंगे, जिनमें डेढ़ लाख से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे। उज्जैन सिंहस्थ-2016 के लिए 1500 से अधिक बसें अधिग्रहित की गई हैं. सभी बसें इंदौर से उज्जैन के लिए चलाई जाएंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });