पूरे प्रदेश के साथ कोरबा जिले में भी हेलमेट की अनिवार्यता को प्रभावी तरीके से लागू करने परिवहन मंत्रालय ने अनोखा तरीका ढूंढ़ निकाला है। नए नियम के मुताबिक बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवार से 500 रुपए तो लिए जाएंगे, लेकिन उन्हें 200 रुपए समन शुल्क की रसीद दी जाएगी। इसके अलावा 300 रुपए का एक कूपन दिया जाएगा। कूपन से बाइक चालक 5 दिन के भीतर आईएसआई मार्क वाली हेलमेट की खरीदी कर सकेंगे।
इस मामले में देशभर में आवाजें उठती रहीं हैं। ज्यादातर राज्यों की सरकारें चालान से मिलने वाली रकम को राजस्व आय मानने लगीं हैं। जबकि बिना हेलमेट वाले बाईक चालक को चालान करने से ज्यादा जरूरी है हेलमेट पहनाना। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मसले का यूनिक सॉल्यूशन खोजा है। अब चालान भी बनेगा और हेलमेट भी मिलेगा।