भोपाल। राज्य सरकार ने सोमवार को भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कार्यरत 652 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी। इसके आदेश नेशनल हेल्थ मिशन की एमडी जयश्री कियावत ने जारी किए हैं। इसके पीछे सरकार का तर्क है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संविदा कर्मचारियों के पद खत्म कर दिए हैं इसलिए सभी की सेवाएं समाप्त की गई हैं।
कर्मचारियों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत 652 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति बीते 10 साल में की गई थी।