भोपाल-बीना रूट की 6 ट्रेनें प्रभावित

भोपाल। भोपाल मण्डल के बीना-कुरवाई केथोरा-मण्डीबामोरा रेलखण्ड पर तीसरी रेल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण 15 से 17 अप्रैल तक छः ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। 

  • ट्रेन संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 एवं 16 अप्रैल 2016 को बीना स्टेशन तक आयेगी और वहीं से प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी उक्त तिथि में भोपाल-बीना-भोपाल स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी। 
  • ट्रेन संख्या 54811/54812 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर फास्ट पैसेंजर 15 से 17 अप्रैल तक बीना स्टेशन तक आयेगी एवं वहीं से प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी उक्त तिथि में भोपाल-बीना-भोपाल स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी। 
  • ट्रेन संख्या 61631/61632 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू एक्सप्रेस  15 से 17 अप्रैल तक भोपाल से मण्डीबामोरा एवं मण्डीबामोरा से भोपाल स्टेशन के बीच चलेगी। ये गाड़ी उक्त तिथि में मण्डीबामोरा-बीना-मण्डीबामोरा स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी। 
  • इसके अतिरिक्त नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ी संख्या 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर दो घंटे रोका जा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });