भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए अायोजित परीक्षा के रिजल्ट घाेषित होने के नौ महीने बीतने के बाद भी राज्य शिक्षा केंद्र ने नियुक्तियां नहीं की। नियुक्ति की स्थिति स्पष्ट करने की मांग को लेकर चयनित उम्मीदवारों ने सोमवार को केंद्र में धरना प्रदर्शन किया। शाम पौने पांच बजे पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
आठ विभागोें में अकाउंटेंट के 2208 खाली पदों पर भर्ती के लिए पीईबी ने 5 अप्रैल 2015 को परीक्षा ली थी। इसके रिजल्ट 8 जुलाई 2015 काे घोषित कर दिए थे। इसके बाद सभी विभागों ने चयनित उम्मीदवारों की भर्ती कर ली लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र अब तक किसी भी उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं कर पाया। जबकि सबसे ज्यादा 1100 पद राज्य शिक्षा केंद्र में ही हैं। उम्मीदवारों के लगातार चक्कर काटने पर उन्हें बजट का हवाला देकर लौटा दिया जाता।
स्थिति स्पष्ट करने की बात पर अफसरों ने लौटाया
सोमवार को सुबह दस बजे से ही चयनित उम्मीदवार राज्य शिक्षा केंद्र में जमा हो गए थे। उम्मीदवारों ने जब अधिकारियों से नियुक्तियों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही तो उन्हें लौटा दिया गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी उम्मीदवार परिसर के अंदर ही धरने पर बैठ गए। मामला बढ़ता देख केंद्र ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस के भी समझाने पर जब उम्मीदवारों ने धरने समाप्त करने से मना कर दिया तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी। धरने पर बैठे सभी पुरुष व महिला उम्मीदवारों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। इस मामले में राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारी बात करने से बचते रहे।