रायसेन। शहर की सबसे बड़ी शिक्षण संस्था DREAM INDIA SCHOOL द्वारा रात के अंधेरे में स्कूल से विक्रय होने वाली ड्रेस को आनन फानन में कार्रवाई के डर में लोडिंग आटो में भरना शुरू कर दिया। इस बात की भनक प्रभारी कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी को लगते ही प्रभारी कलेक्टर द्वारा बिना समय गवाएं गोपालपुर स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में छापा मार दिया। कलेक्टर को आता देख आॅटो चालक फरार हो गया लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी करके आॅटो जब्त कर लिया। पूछताछ की गई तो लोडिंग ऑटो चालक ने स्कूल से ड्रेस भरकर शीतल सिटी के आखिरी छोर पर निवास करने वाले ड्रीम इंडिया स्कूल के कर्मचारियों के घर उतरना बताया।
रात के वक्त ही शीतल सिटी स्थित कर्मचारी घर तहसीलदार श्री पंथी ने छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में स्कूल ड्रेस जप्त की जो कि स्कूल से भरकर छिपाए जाने के लिए रखी जा रही थी। यह कार्रवाई करीब 9 बजे शुरू हुई और देर रात्रि 11 बजे तक चली।