भोपाल। भिंड के कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें टीआई समेत कई पुलिसकर्मी अश्लील पार्टी का मजा लेते नजर आ रहे हैं।
शहर के मेल रंग विहार में आयोजित डांस पार्टी में टीअाई कुशल सिंह भदौरिया ने तो हद ही कर दी। लड़कियों के अश्लील नाच का मजा लेते हुए वो इस कदर मंत्रमुग्ध हुए कि खुद ही गाना गाने पहुंच गए। लड़कियों के डांस के साथ-साथ टीआई की आवाज में 'सनम रे' गाना सुनकर वहां मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने थाना प्रभारी को फूल मालाओं लाद दिया।
वहीं दूसरे पुलिसकर्मी डांसरों का नृत्य देखने के लिए बेताब नजर आए। यही नहीं, पार्टी में मौजूद कुछ लोग डांसरों पर पैसे उड़ाते नजर आए। हैरानी की बात यह है कि डांस पार्टी में शहर के नेता, अधिकारी समेत कई रसूखदार पहुंचे थे। इनकी मौजूदगी में बालाओं ने जमकर डांस के नाम पर अश्लीलता परोसी।