---------

BJP MLA रंजना बघेल का भतीजा शराब माफिया | RANJANA BAGHEL

भोपाल। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पुलिस ने भाजपा विधायक रंजना बघेल के भतीजे प्रदीप किराड़े को अवैध शराब के परिवहन के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो मामलों में प्रदीप किराड़े को नामजद आरोपी बनाया था।

जानकारी के अनुसार, जिले की नानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। अवैध शराब के परिवहन के करीब चार महीने पुराने मामले में पुलिस को प्रदीप की तलाश थी।

एसपी कुमार सौरव ने केवल आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला भाजपा विधायक रंजना बघेल से जुड़ा होने की वजह से पुलिस के आला अफसर इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। रंजना बघेल वर्तमान में मनावर से विधायक हैं। इसके अलावा वह शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल में मंत्री भी रह चुकी हैं। उनके पति मुकाम सिंह किराड़े भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });