भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिले के तहसील कार्यालय के बाहर में उसका शव मिला है। अभी मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक यशवंत सिंह की तहसील कार्यालय में कोषालय की सुरक्षा के लिए नाइट ड्यूटी लगाई गई थी। बुधवार सुबह कार्यालय के बाहर ही संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिला। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर आरक्षक यशवंतसिंह का शव देखा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।