धार। एक युवक की लहसुन चोरी करने के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामला गुलवा गांव का है। मंगलवार को गांव में रहने वाला संजय अपने पड़ोसी रमेश के घर से कथित तौर पर लहसुन चोरी कर भाग रहा था। उसे ऐसा करते हुए घर के मालिक रमेश और उसके अन्य परिजनों ने देख लिया। रमेश ने साथियों के साथ मिलकर संजय को पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
इसके बाद रमेश और उसके साथियों ने संजय को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संजय को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है।