अकेली लड़की देख घर में घुस आया सरपंच

भोपाल। परवलिया थाना क्षेत्र स्थित सांसद आदर्श ग्राम तारा सेवनिया के सरपंच पर दसवीं की एक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। चार दिन पहले हुई घटना के वक्त छात्रा घर पर अकेली थी। रविवार को वह थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। 

एसआई पीसी यादव के मुताबिक 16 वर्षीय छात्रा ने 40 वर्षीय सरपंच हृदयेश मीणा के खिलाफ शिकायत की। वह मां के साथ परवलिया सड़क थाने पहुंची थी। उसने बताया कि 13 अप्रैल को वह घर पर अकेली थी। तभी सरपंच उसके घर पहुंच गया। गाली गलोच करते हुए उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर वह धमकाने लगा। डर के कारण छात्रा ने ये बात परिवार में नहीं बताई। 

रविवार को बात-बात में उसने मां को बताया तो घटना का खुलासा हुआ। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तारा सेवनिया गांव को भोपाल सांसद आलोक संजर ने सितंबर 2015 में गोद लिया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });