भोपाल। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में 11 करोड़ रुपए के अनाज की हेराफेरी का मामला सामने आया है। मामला राजधानी से सटे मंडी बामोरा का है। यहां के गोदाम में अनाज भंडारण की फर्जी रसीदों के आधार पर कुछ लोगों ने बैंक से लोन लिए। यह गड़बड़ी तीन साल से चल रही थी। शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर वेयर हाऊस के मैनेजर डीके वर्मा को निलंबित कर दिया गया है और रीजनल मैनेजर बीएल चौहान का तबादला किया गया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पिछले साल अक्टूबर में कार्पोरेशन को शिकायत मिली। निगम ने दो टीमों से इस मामले की जांच कराई। हालांकि अब तक उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिन्होंने अनाज रखे बिना ही रसीदें हासिल कर बैंकों से धोखाधड़ी की। तीन महीने तक चली जांच में खुलासा हुआ कि डीके वर्मा और कुछ स्थानीय कारोबारियों ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया।
कारोबारियों ने अनाज रखे बिना फर्जी रसीदें कटवाकर बैंकों से लोन ले लिया। निगम के अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद बने दबाव में आकर सुरेश तिवारी, कुलदीप चौबे, रामरतन राय, राजेंद्र दुबे, सिंघई ब्रदर्स ने करीब 6 करोड़ रुपए की रसीदें लौटा दीं। एक अफसर ने बताया कि गोदाम से एक रसीद दोपहर 2.55 बजे कटी और 3.45 बजे संबंधित व्यक्ति के अकाउंट में लोन की राशि भी जमा हो गई। जबकि बैंक शाखा और गोदाम के बीच की दूरी 9 किमी है। ऐसा लंबे अरसे तक चलता रहा। इस गड़बड़झाले में वे बेकसूर किसान परेशान हो रहे हैं, जिनका अनाज वेयर हाऊस में रखा है।
पुलिस को भेजे सारे दस्तावेज
प्रबंधक लेखाकार भोपाल बीडी आर्य, रीजनल मैंनेजर सागर बीएल चौहान तथा सहायक प्रबंधक बीलात बख्शी की टीम ने जांच की। उन्होंने पाया कि वेयर हाऊस के भंडारण में करीब 38 हजार 8 सौ क्विंटल अनाज की कमी थी, जिसकी कीमत 6 करोड़ 88 लाख रुपए आंकी गई। आर्य ने बताया कि रिकॉर्ड खंगाला तो गड़बड़ी मिली। जांच के बाद बैंकों से वेयर हाउस की रसीद पर लोन लेने वालों का रिकॉर्ड जब्त कर लिया गया। कुछ लोगों को छोड़कर बाकी ने लोन का भुगतान नहीं किया। जांच के बाद निगम के अतिरिक्त प्रबंध संचालक अभय वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। हालांकि अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। 90 किसानों और व्यापारियों की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लिस्ट भेजी है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने जो दस्तावेज मांगे थे, वे भेजे जा चुके हैं।