भोपाल। बालिकाओं को शिक्षित करने और अभिभावकों पर उनकी पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार अब उन्हें नि:शुल्क बस्ता देने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार उन्हें यूनिफार्म, साइकिल व किताबें पहले से ही उपलब्ध करा रही है।
योजना इंदौर और ग्वालियर चंबल संभाग के उन जिलों से प्रारंभ हो रही है, जहां लिंगानुपात में कमी आई है। इसके लिए मप्र पाठ्यपुस्तक निगम ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। पाठ्यपुस्तक निगम का कहना है कि बस्ते सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में प्रदाय किए जाएंगे, जहां लिंगानुपात घटा है। निगम की मानें तो ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, सीहोर एवं देवास सहित दस जिले चिह्नित किए गए हैं, जहां लिंग अनुपात कम हुआ है। इन जिलों में संचालित शासकीय विद्यालयों में बालिकाओं की संख्या लगातार घट रही है। नतीजतन पिछले दिनों संपन्न हुई बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि इन जिलों में बालिकाओं को नि:शुल्क बस्ता भी उपलब्ध करवाया जाएगा।